physics objective type questions answers

physics objective questions and answers
physics mcq

यह भौतिक विज्ञान के प्रश्न्नोत्तर श्रंखला का प्रथम भाग है जिसमें हमने भौतिक विज्ञान के अति महत्वपूर्ण 20 प्रश्न दिए हैं यह सभी प्रश्न पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए हैं
अतः यह सभी प्रश्न आने वाले एसएससी रेलवे तथा राज्य स्तरीय एक दिवसीय परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं


1 बैरल में कितनी मात्रा होती है
a 131
b 165
c 179
d 159

2 ध्वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र हैं
a क्रोनोमटर
b ऑडियो फोन
c ऑडियो मीटर
d एनीमोमीटर

3 लंबाई की न्यूनतम इकाई क्या है
a माइक्रोन
b नैनोमीटर
c फर्मी मीटर
d सेंटीमीटर

4 घर्षण एवं स्नेह के अध्ययन को क्या बोलते हैं
a सेलेनोलाजी
b ट्राईबोलाजी
c हैरोलॉजी
d इनमें से कोई नहीं

5 बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र के कहलाता है
a एनीमोमीटर
b हाइड्रोमीटर
c नेफोस्कोप
d फर्मी मीटर

6 जलवाष्प में भंडारित ऊष्मा है
a विशिष्ट ऊष्मा
b गुप्त ऊष्मा
c आपेक्षिक ऊष्मा
d निरपेक्ष ऊष्मा

7 निम्न में कौन विद्युत का सबसे अच्छा कुचालक है
a ऐबोनाइट
b लकड़ी
c कागज 
d रूई

8 किसी भी तरल पदार्थों को गर्म करने पर उसके घनत्व में क्या प्रभाव पड़ता है
a कम हो जाता है
b बढ़ जाता है
c कोई परिवर्तन नहीं होता
d पहले बढ़ता है फिर घटता है

9 टैकियान से क्या तात्पर्य है
a ऐसा काल्पनिक कण जिस की गति प्रकाश की गति से अधिक हो
b ऐसा काल्पनिक कण जिसकी गति ध्वनि की गति से अधिक हो
c ऐसा काल्पनिक कण जिस की गति प्रकाश की गति से कम
d ऐसा कॉल करने का है जिसकी गति ध्वनि की गति से कम हो

10 हमारी दृष्टि सबसे पहले प्रकाश के किस रंग पर पड़ती है
a लाल
b हरा
c नीला 
d बैगनी 

11 प्रकाश की किरणों की प्रकृति कैसी होती है
a कण के समान
b तरंग के समान
c कण तथा तरंग दोनों के समान
d इनमें से कोई नहीं

12 MRI मशीन में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है
a ध्वनि तरंग
b एक्स किरणें
c पराश्रव्य तरंगें
d चुंबकीय तरंगे

13 वास्तविक रूप में एक्स किरण होती है
a धीमी गति के इलेक्ट्रॉन
b तेज गति के इलेक्ट्रॉन
c विद्युत चुंबकीय तरंगे
d धीमी गति के न्यूट्रॉन

14 शुष्क सेल का विद्युत वाहक बल कितना होता है
a 1.08
b 2.1
C 1.50 
d 3

15 रिकॉर्डर की टेप किससे लेपित होती है
a फेरोमैग्नेटिक चूर्ण
b यशद लेपन 
C सिल्वर नाइट्रेट चूर्ण
d इनमें से कोई नहीं

16 गेलवेनाइज्ड लोहा बनाने के लिए लोहे पर किसका लेप किया जाता है
a जिंक का
b क्रोमियम
C सिल्वर
d टंगस्टन 

17 निम्न में से कौन सी धातु प्रकृति में अनु चुंबकीय है
a लोहा 
b एलमुनियम
c हाइड्रोजन 
d ऑक्सीजन

18 ट्रांसफार्मर सामान्यतः प्रयोग में आते हैं
a केवल डीसी परिपथ में
b केवल एसी परिपथ में
C एसी तथा डीसी दोनों परिपथ में
d  इनमें से कोई नहीं

19 हीलियम के नाभिक में होता है
a केवल एक प्रोटोन
b 2 प्रोटॉन
C दो प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन
d एक प्रोटॉन तथा एक न्यूट्रॉन

20 कौन से रेडियोधर्मी तत्व के भारत में बड़े भंडार है
a रेडियम
b थोरियम 
c यूरेनियम 
d प्लूटोनियम




answer sheet

159
ऑडियो मीटर
फर्मी मीटर
ट्राईबोलाजी
नेफोस्कोप
गुप्त ऊष्मा
लकड़ी
कम हो जाता है
ऐसा काल्पनिक कण जिस की गति प्रकाश की गति से अधिक हो
10 लाल
11 कण तथा तरंग दोनों के समान
12 चुंबकीय तरंगे
13 विद्युत चुंबकीय तरंगे
14 1.50
15 फेरोमैग्नेटिक चूर्ण
16 जिंक का
17 ऑक्सीजन
18 केवल एसी परिपथ में
19 दो प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन
20 थोरियम


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ